*सुलतानपुर--जिलाधिकारी सुलतानपुर सी इंदुमती ने किया एक सराहनीय कार्य*
आज जनता दर्शन के समय भरण पोषण की समस्या लेकर आयी पीड़िता की समस्या का जिलाधिकारी महोदया ने तत्काल किया निदान पीड़िता के बारे में सही जानकारी पता लगाने के लिए महिला हेल्पलाइन181की टीम को पीड़िता के घर तत्काल भेजा
किरतुलनिशा निवासी ग्राम सैदपुर थाना गोसाईंगंज ने शिकायत किया कि उनका पति मोहम्मद इस्माइल जो कि प्राथमिक विद्यालय महमूदपुर बुढ़वल में प्रधानचार्य है लेकिन मुझे और मेरे तीन बच्चे को मारपीट कर घर से निकाल दिया है जो कि एक किराये के मकान में रहते हैं।जिलाधिकारी ने तत्काल महिला हेल्पलाइन181 को मौके पर भेजा और शिकायत कर्ता की शिकायत पुष्टि की गई इस पर जिले की ईमानदार डीएम ने शिकायत कर्ता के पति को भरण पोषण हेतु तत्काल रु25000 देने के आदेश दिया गया ऐसे ही कार्य से महिला उत्पीड़न रोका जा सकता है
प्रवीण जैन ओसवाल करके आदमी ने जूते चोर कर करोड़ों का घर बनवा दिया।कितना बढ़िया धंधा मिला इसको।
गोभिः पशुभिरश्वैश्च कृष्या च सुसमृद्धया। कुलानि न प्ररोहन्ति यानि हिनानि वृत्ततः ॥
- भावार्थ :--
जिस कुल में सदाचार नहीं है, वहाँ गायों, घोड़ों, भेड़, तथा अन्य लाख पशु -धन मौजूद हों, उस कुल की उन्नति नहीं हो सकती।
आज जनता दर्शन के समय भरण पोषण की समस्या लेकर आयी पीड़िता की समस्या का जिलाधिकारी महोदया ने तत्काल किया निदान पीड़िता के बारे में सही जानकारी पता लगाने के लिए महिला हेल्पलाइन181की टीम को पीड़िता के घर तत्काल भेजा
किरतुलनिशा निवासी ग्राम सैदपुर थाना गोसाईंगंज ने शिकायत किया कि उनका पति मोहम्मद इस्माइल जो कि प्राथमिक विद्यालय महमूदपुर बुढ़वल में प्रधानचार्य है लेकिन मुझे और मेरे तीन बच्चे को मारपीट कर घर से निकाल दिया है जो कि एक किराये के मकान में रहते हैं।जिलाधिकारी ने तत्काल महिला हेल्पलाइन181 को मौके पर भेजा और शिकायत कर्ता की शिकायत पुष्टि की गई इस पर जिले की ईमानदार डीएम ने शिकायत कर्ता के पति को भरण पोषण हेतु तत्काल रु25000 देने के आदेश दिया गया ऐसे ही कार्य से महिला उत्पीड़न रोका जा सकता है
प्रवीण जैन ओसवाल करके आदमी ने जूते चोर कर करोड़ों का घर बनवा दिया।कितना बढ़िया धंधा मिला इसको।
गोभिः पशुभिरश्वैश्च कृष्या च सुसमृद्धया। कुलानि न प्ररोहन्ति यानि हिनानि वृत्ततः ॥
- भावार्थ :--
जिस कुल में सदाचार नहीं है, वहाँ गायों, घोड़ों, भेड़, तथा अन्य लाख पशु -धन मौजूद हों, उस कुल की उन्नति नहीं हो सकती।
सुप्रभातम्
0 comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.