Ads

छात्र का जवाब पढ़कर कोमा में पहुंचा शिक्षक

 

छात्र का जवाब पढ़कर कोमा में पहुंचा शिक्षक! सोशल मीडिया पर वायरल हुई स्टूडेंट की Answer Sheet. 


Cheat studen

सोशल मीडिया के जमाने में छोटी से छोटी चीज भी वायरल हो जाती है। अब इन दिनों एक बच्चे की एक्जाम की आंसर सीट इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। वैसे टेस्ट सीट में जिस तरह से आंसर लिखा गया है उसके बाद वायरल होना तो इसे बनता ही था। क्योंकि छात्र ने सवाल का जवाब बेहद दिलचस्प तरीके से दिया है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

छात्र ने आंसर शीट में ऐसी-ऐसी बातें लिखी है जिसे पढ़कर आप अपना माथा पकड़ लेंगे.. तो आइए जानते हैं ऐसा क्या लिखा है?

Hindi


दरअसल, एग्जाम में बच्चे से भाखड़ा नांगल परियोजना से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था। ऐसे में बच्चे ने शुरुआत में तो लिखा कि डैम सतलज नदी पर बना हुआ है लेकिन जैसे-जैसे वह आगे लिखता गया उसे पढ़कर आपकी हंसी छूट सकती हैं। छात्र अपने आंसर को सरदार पटेल से लेकर पंडित जवाहरलाल नेहरू और गुलाब की खेती से लेकर लंदन, जर्मनी और वर्ल्ड वार, तक ले गया जो हर किसी के समझ से बाहर है।

इस आंसर की सबसे खास बात यह है कि बच्चा शुरुआत में डैम के बारे में बात करता है फिर बीच में कुछ भी लिख देता है और उसके बाद अंत में वह वापस पंजाब और सतलज नदी से होते हुए डैम के बारे में बता देता है और इस तरह से पूरा अपना आंसर कंप्लीट कर देता है। टीचर भी बच्चे का यह आंसर देख अपना माथा पकड़ लेता है और बच्चे को 10 में से जीरो नंबर देकर नीचे लिख देता है…. “टीचर कोमा में है।”

बच्चे द्वारा लिखा गया जवाब :

भाखड़ा नांगल डैम सतलज नदी पर बना हुआ है।
सतलज नदी पंजाब में है।
पंजाब सरदारों का देश है।

सरदार पटेल भी एक सरदार थे।

उन्हें भारत का लौह पुरुष भी कहा जाता है।

लोहा टाटा में बनता है।

लेकिन टाटा हाथ से किया जाता है।

और कानून के हाथ बड़े लंबे होते हैं।

पंडित जवाहरलाल नेहरु भी कानून जानते थे।

उन्हें बच्चे चाचा नेहरू के नाम से पुकारते थे।

चाचा नेहरू को गुलाब बहुत पसंद था।

गुलाब 3 किस्म के होते हैं।

पीने वाला शरबत, खिलने वाला और गुलाबरी होता है।

गुलाबरी बहुत मीठा होता है।

मीठी तो चीनी भी होती है।

चीनी अक्सर चींटी खाती है।

हाथी को चींटी से सख्त नफरत है।
लंदन का हाथी बहुत विख्यात है।
लंदन जर्मनी के पास है और जर्मनी का वार फेमस है।
वार 8 तरह के होते हैं सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार, और वर्ल्ड वार।
वर्ल्ड वार बहुत खतरनाक होते हैं।
खतरनाक तो शेर भी होता है।
शेर का भी मन होता है।
मन बहुत चंचल होता है।
चंचल मेरे पीछे बैठती है।
चंचल मधुबाला की छोटी बहन है।
मधुबाला ने फिल्म ‘शक्ति’ में काम किया था।
शक्ति मुट्ठी में होती है।

छोटे-छोटे झगड़ों में मुट्ठी बांधकर मारने का शौक पंजाबियों को होता है।
पंजाबी पंजाब में रहते हैं और पंजाब में ही भाखड़ा नांगल डैम है।

Text


बता दें, बच्चे की आंसर शीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। छात्र की इस सीट को इंस्टाग्राम पर ‘फन की लाइफ’ नाम के अकाउंट ने शेयर किया है और वायरल होते ही इस पर मजेदार कमेंट आ रहे हैं। कुछ यूजर्स ने छात्र के चरण स्पर्श करने की इच्छा जताई है तो किसी ने सवाल के जवाब को इस अंदाज में लिखने के लिए छात्र को 21 तोपों की सलामी देने की भी बात कही है।


और कुछ लोगों ने बच्चे के इस टैलेंट की तारीफ भी की है। वहीं टीचर ने बच्चे के आंसर शीट चेक करते ही मजाकिया अंदाज में लिख दिया कि वह भी कोमा में है।

SHARE

Author

Hi, Its me Hafeez. A webdesigner, blogspot developer and UI/UX Designer. I am a certified Themeforest top Author and Front-End Developer. I'am business speaker, marketer, Blogger and Javascript Programmer.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.