राजेंद्र नगर में स्थित नॉकआउट वर्ल्ड मार्शल आर्ट एकेडमी एवं आर टू एफ मार्शल आर्ट एकेडमी द्वारा वेल टेस्ट प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें 13 खिलाड़ियों की बेल्ट टेस्ट के पश्चात बेल्ट अपग्रेड की गई
कोच रंजीत यादव ने बताया की बेल्ट टेस्ट की पश्चात प्रणय भारद्वाज ब्लैक बेल्ट , अक्षत सिंह एवं प्रणव सिंह सीनियर ब्राउन बेल्ट , अक्षत त्रिपाठी, अंश चौधरी रवि शंकर, यथार्थ सिंह ऑरेंज बेल्ट, वैष्णवी शर्मा अलका कपूर, खुशी कुमारी, सौरभ कुमार, बिट्टू कुमार ,गौरव कुमार,ने येलो बेल्ट हासिल किया
सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सिहान दुष्यंत सैनी सर द्वारा सम्मानित किया गया। शितो-रियो कराटे स्पोर्ट्स ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी सिहान दुष्यंतसैनी सर ने सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए भविष्य में भी कराटे में अच्छी परफॉर्मेंस की कामना की इस अवसर पर दिवाकर सैनी, आर के जैन, सत्येंद्र शर्मा, अभय नंदन, मान सिंह, अजय सिंह ने सभी खिलाड़ियों की शुभकामनाएं दी
आर के जैन मुख्य एडिटर एवं संपादक
रंजीत पत्रकार गाज़ियाबाद

0 comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.