Ads

NEWS 31/12/2018

 🙏सुबह की प्यार भरी नमस्कार 🙏 

Key Line Times  दैनिक राशिफल 31 दिसंबर 2018 

मेष ---मन की चंचलता पर नियंत्रण रखें। कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल रहेगी। जीवनसाथी पर आपसी मेहरबानी रहेगी। जल्दबाजी में धनहानि हो सकती है। व्यवसाय में वृद्धि होगी। नौकरी में सुकून रहेगा। निवेश लाभप्रद रहेगा। कार्य बनेंगे। घर-बाहर सुख-शांति बने रहेंगे।

वृष ---स्थायी संपत्ति की खरीद-फरोख्त से बड़ा लाभ हो सकता है। प्रतिद्वंद्विता रहेगी। पार्टनरों का सहयोग समय पर मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरी में मातहतों का सहयोग मिलेगा। व्यवसाय ठीक-ठीक चलेगा। आय में वृद्धि होगी। चोट व रोग से बाधा संभव है। दूसरों के काम में दखलंदाजी न करें।

मिथुन--- पार्टी व पिकनिक की योजना बनेगी। मित्रों के साथ समय अच्‍छा व्यतीत होगा। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। नौकरी में अनुकूलता रहेगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। शत्रु सक्रिय रहेंगे। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी।

कर्क ----घर-बाहर अशांति रहेगी। कार्य में रुकावट होगी। आय में कमी तथा नौकरी में कार्यभार रहेगा। बेवजह लोगों से कहासुनी हो सकती है। दु:खद समाचार मिलने से नकारात्मकता बढ़ेगी। व्यवसाय से संतुष्टि नहीं रहेगी। पार्टनरों से मतभेद हो सकते हैं। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। जल्दबाज न करें।

सिंह ----प्रयास सफल रहेंगे। किसी बड़े कार्य की समस्याएं दूर होंगी। मित्रों का सहयोग कर पाएंगे। कर्ज में कमी होगी। संतुष्टि रहेगी। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। व्यापार मनोनुकूल चलेगा। अपना प्रभाव बढ़ा पाएंगे। नौकरी में अनुकूलता रहेगी। निवेश शुभ रहेगा। जोखिम व जमानत के कार्य न करें।

कन्या ----दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। व्यवसाय में जल्दबाजी से काम न करें। चोट व दुर्घटना से बचें। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। घर-बाहर स्थिति मनोनुकूल रहेगी। प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। वस्तुएं संभालकर रखें।

तुला ----उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अप्रत्याशित लाभ के योग हैं। भाग्य का साथ मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। जुए, सट्टे व लॉटरी के चक्कर में न पड़ें। निवेश शुभ रहेगा। प्रमाद न करें।

वृश्चिक ----अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। व्यवस्था नहीं होने से परेशानी रहेगी। व्यवसाय में कमी होगी। नौकरी में नोकझोंक हो सकती है। पार्टनरों से मतभेद हो सकते हैं। थकान महसूस होगी। अपेक्षित कार्यों में विघ्न आएंगे। चिंता तथा तनाव रहेंगे। आय में निश्चितता रहेगी।

धनु ----अज्ञात भय व चिंता रहेंगे। यात्रा सफल रहेगी। नेत्र पीड़ा हो सकती है। लेन-देन में सावधानी रखें। बगैर मांगे किसी को सलाह न दें। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी। धनार्जन होगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे।

मकर ---नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामजिक कार्य करने की इच्छा जागृत होगी। प्रतिष्ठा वृद्धि होगी। सुख के साधन जुटेंगे। नौकरी में वर्चस्व स्थापित होगा। आय के स्रोत बढ़ सकते हैं। व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। घर-बाहर सहयोग व प्रसन्नता में वृद्धि होगी।

कुंभ---- पूजा-पाठ व सत्संग में मन लगेगा। आत्मशांति रहेगी। कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। मातहतों का सहयोग मिलेगा। किसी सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। दूसरे के काम में दखल न दें।

मीन---- क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। विवाद को बढ़ावा न दें। पुराना रोग बाधा का कारण रहेगा। स्वास्थ्य पर खर्च होगा। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें। छोटी सी गलती से समस्या बढ़ सकती है। व्यवसाय ठीक चलेगा। मित्र व संबंधी सहायता करेंगे। आय बनी रहेगी। जोखिम न लें।

 *राजू सिंह भाटी झलोड़ा संवाददाता*

भीखोडाई झलोड़ा भाटीयान रेतीले टीलें पर घास फूस से बना छोटा सा झौंपा झौपें के अंदर चीख पुकार 35 साल की लूणीदेवी को सांत्वना देती कुछ महिलाएं पांच वर्ष की मासूम गवरी देवी और चार साल का भीमाराम अभी इस बात से अंजान हैं कि गरीबी के चलते इलाज के अभाव में उनके सिर से पिता का का साया उठ चुका है। उन्हें जरा सा भी इस बात का अहसास नहीं है कि वह छोटी सी उम्र में अनाथ हो गए हैं 6 मासूम बच्चों की मां को गम है की पति खेताराम अब इस दुनिया में नही है रविवार अलसुबह  से बेसुध पड़ी हुई हैं। खाने-पीने का होश नहीं है। किसी तरह  रिश्तेदार मां एवं उसके 6 बच्चों को संभाल रहे" ये दृश्य है दांतल पंचायत के हेमावास गांव के मृतक खेताराम भील की ढाणी का पिता का साया सिर से उठने के बाद छ मासूम पत्नी अनाथ हो गई 
👉खाने पीने  कफन तक का इंतजाम किया ग्रामीणों ने
मृतक खेताराम भील शारिरिक रुप से दिव्यांग था  एक साल से बीमार चल रहा था बीमारी के चलते चलने फिरने मे लाचार होने के साथ ही पिछले कई दिनों से पैरों पर सूजन सांस लेने में तकलीफ के साथ ही पेट फूल गया था गरीबी हालात के चलते दाने दाने को मोहताज परिवार को दो समय की रोटी भी ग्रामीणों की मदद से मिल रही थी ऐसे में अच्छे अस्पताल लेजाकर इलाज करवाना परिवार के बूते से बाहर था बीमारी से कराह रहे खेताराम भील ने रविवार अल सुबह दम तोड़ दिया मुफलिसी मे जी रहे परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब होने के कारण फूटी कौड़ी नहीं होने के चलते गांव के भामाशाह की मदद से कफन एवं अंतिम संस्कार का सामान लाया गया
👉 गरीबी के साथ बीमारी दोहरी मार झेल रहा परिवार
घासफूस के टूटे फूटे झौपें मे गरीबी के बावजूद गृहस्थी की गाड़ी हंसी खुशी चल रही थी लेकिन मृतक खेताराम को बीमारी ने ऐसा घेरा की उपचार के लिए थोड़ी सी पूंजी के साथ सबकुछ बिक गया आर्थिक तंगी के चलते घर में अनाज का दाना तक नहीं है सरकार द्वारा गरीबों के लिए संचालित बीपीएल, खाध्य सुरक्षा, आवास, शौचालय, बिजली, पानी सहित तमाम योजनाओं से जिममेदारो की लापरवाही के चलते इस गरीब परिवार तक नहीं पहुंची
👉 क्या होगा अनाथ मासूमों का 
मृतक की पत्नी लूणीदेवी का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है पति की मौत के बाद इन पांच बेटों एक बिटिया का कैसे लालन पालन होगा बच्चों के भविष्य की  चिंता खाएं जा रही है मृतक खेताराम के पांच बेटे है सबसे बड़ा रेंवताराम उम्र 10 साल, धोलाराम 9,भीमाराम 7,गवरीदेवी 5,खुशालाराम 3,रमेश 1 साल का है गरीबी के चलते सभी बच्चे शिक्षा से वंचित है साथ ही कडाके की ठंड के बावजूद इन बच्चों के लिए ओढने पहनने तक का भी अभाव है
👉 
रविवार को गरीब खेताराम भील की बीमारी घर आर्थिक तंगी के चलते दो समय के भोजन को तरस रहे परिवार की पीडा को "6 माह से बिस्तर पर पडा़ परिवार का मुखिया, बच्चों के लिए पडे़ रोटी के लाले" शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने भले ही परिवार की सुध नहीं ली हो लेकिन कुछ दानदाताओं ने मदद की जिनमें सवाईराम सुथार ने पांच हजार रुपए,शिक्षक  दीपसिंह ने ग्यारह सौ रूपए,समाजसेवी राजूसिंह ने ग्यारह सौ रुपये,50 किलों बाजरी, गिरधरसिंह ने भी ग्यारह सौ रूपये देकर मदद की

" एक साल से मृतक खेताराम बीमार चल रहा था पिछले 6 माह माह से बिस्तर पर ही था घर की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब थी उपचार के लिए फूटी कौड़ी नहीं थी बेहद गरीब होने के बावजूद सरकार द्वारा गरीबों के लिए संचालित एक भी योजना से परिवार को नहीं जोडा़ गया दो जून की रोटी को तरस रहे है बच्चे पत्नी अनाथ हो गई गांव वालों की ओर से मदद की जा रही है सरकार प्रशासन इस अनाथ परिवार की मदद करें" नरपतसिंह रिटायर्ड थानाधिकारी
 नये साल की शुभकामनाएं।
समाप्त होते इस वर्ष 2018 में मेरे मन ,कर्म, वचन ,व्यवहार और वाणी से यदि किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं ह्रदय से क्षमा प्रार्थी हूं। 
आपका वर्ष 2018 में जो प्यार , स्नेह , मार्गदर्शन व साथ मिला हैं मै आशा करता हु की आगे भी यह सब यूँ ही बना रहे।। 
मै पैसों से तो अमीर नही हूँ पर दिल  सबके लिये बड़ा अमीर रखता हु। मैंने हरदम व्यक्तिगत रूप से एवं शब्दों के माध्यम से आपके हृदय को छूने की कोशिश की..... समय के इस दौर में यदि मेरे से कोई भूल हुई हो तो अपना  भाई समझ कर माफ़ कर देना।। 
हरदम आपके सहयोग , प्यार स्नेह एवं मार्गदर्शन के आशा के साथ आपके सुखी जीवन की कामना करता हूँ।। 
सरुपाराम प्रजापत हीरा की ढाणी दैनिक भास्कर संवाददाता व की लाइन टाइम बाड़मेर जिला ब्यूरो चीफ ।



 *रात में अस्पताल में नहीं था कोई डॉक्टर, प्रसूता की मौत, हंगामा*
    

मथुरा। जिला महिला अस्पताल में प्रसव के लिए महिला को लेकर पहुंचे परिजनों को कोई डॉक्टर नहीं मिला। ये घटना बीती रात की है। महिला को पीड़ा हुई तो स्टाफ ने ही ट्रीटमेंट दे दिया। परिजन डॉक्टर के लिए चिल्लाते रहे लेकिन कोई नहीं आया। सुबह महिला और उसके गर्भ में आठ माह के बच्चे की मौत हो गई। मृतक प्रसूता अंजली उर्फ उषा शर्मा के पति बंटी शर्मा ने बताया की देर रात पत्नी की तबीयत खराब हुई थी महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जिला अस्पताल में एक भी डॉक्टर नहीं था। जिसके चलते आज सुबह उसकी मौत हो गई मौके पर मौजूद परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही का आरोप लगाया व हंगामा काटा हंगामे की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची। 

ठाकुर ब्रिजवीर सिंह जादौन
क्राइम रिपोर्टर मथुरा

चिकित्सालय मंे सफाई व्यवस्था सुधारें,स्टाफ नर्स को निलंबित करने के निर्देश
-जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने किया राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण
बाड़मेर, 31 दिसंबर। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्हांेने अस्पताल परिसर मंे सफाई व्यवस्था सुधारने एवं मरीजांे के परिजनांे की शिकायत पर एक स्टाफ नर्स को निलंबित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने मरीजांे की सुविधा के लिए पर्चियांे पर संबंधित चिकित्सक के कमरा संख्या भी अंकित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने राजकीय चिकित्सालय मंे मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत दवाइयांे की उपलब्धता एवं वितरण व्यवस्था के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया ने बताया कि मौजूदा समय मंे 397 दवाएं उपलब्ध है। इस पर जिला कलक्टर गुप्ता ने आमतौर पर अधिक इस्तेमाल मंे आने वाली दवाइयांे की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. कमलेश चौधरी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. बी.एल.मंसूरिया को निर्देशित किया कि दवाइयांे की उपलब्धता मंे कमी नहीं रहनी चाहिए। जिला कलक्टर ने दवाइयांे के स्टोर मंे हेलोथीन एवं नाइट्रोग्लिसरीन दवाइयां मंगाकर देखी। साथ ही पर्ची काउंटर पर पहुंचकर मरीजांे से पर्ची वितरण व्यवस्था की जानकारी ली। उन्हांेने मरीजांे की सुविधा के लिए प्रत्येक पर्ची पर संबंधित चिकित्सक के कमरा नंबर अंकित करने के निर्देश दिए। ताकि मरीजांे को संबंधित चिकित्सक के पास पहुंचने मंे सहुलियत हो। उन्हांेने पर्ची काउंटर के समीप हिन्दी मंे चिकित्सकांे के कमरा नंबरांे संबंधित सूचना प्रदर्शित करने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान डा. ए.के.सोनी से पूछा कि वे किस तरह की दवाइयां लिखते है, इस पर उन्हांेने बताया कि राजकीय चिकित्सालय मंे उपलब्ध दवाइयां लिखी जा रही है। जिला कलक्टर गुप्ता ने मरीजांे की बैठने के लिए बैंचांे एवं कुर्सियांे की व्यवस्था करने के लिए कहा। उन्हांेने ओपीडी मेडिसिन, ईसीसी एवं इंजेक्शन कक्ष, ओपीडी सर्जरी, अस्थि रोग, प्लास्टर रूम समेत विभिन्न स्थानांे पर पहुंचकर व्यवस्थाआंे की जानकारी लेने के साथ आवश्यक निर्देश दिए। दंत विभाग मंे आने वाले मरीजांे का ब्यौरा नियमित रूप से रजिस्टर मंे दर्ज करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर गुप्ता ने प्रगतिरत निर्माण कार्याें के बारे मंे जानकारी लेते हुए प्राथमिकता से पूरा करवाने के लिए कहा। उन्हांेने स्वाइन फ्लू की रोकथाम के उपायांे, राजश्री एवं चिकित्सा विभाग की योजनाआंे की जानकारी ली। इस दौरान मरीजांे के परिजनांे ने नर्सिग स्टाफ की ओर से अभद्र व्यवहार करने तथा प्रसव के दौरान रूपए मांगने संबंधित शिकायत की। इसको गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर ने स्टाफ नर्स संतोष चौधरी को निलंबित करने के निर्देश दिए।
सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देशः जिला कलक्टर गुप्ता ने राजकीय चिकित्सालय मंे निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। उन्हांेने सफाई की मौजूदा व्यवस्था की जानकारी लेते हुए अपेक्षित सुधार करने के निर्देश दिए। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को केयर्न इंडिया के जरिए संचालित होने वाली सफाई व्यवस्था की प्रभावी मोनेटरिंग करने के लिए कहा। उन्हांेने उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र को आगामी दिनांे मंे सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
मरीजांे से ली उपचार प्रक्रिया की जानकारीः जिला कलक्टर ने राजकीय चिकित्सालय मंे पहुंचे मरीजांे से उपचार प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्हांेने चौहटन से पहुंचे देवाराम से पूछा कि बाड़मेर पहुंचने मंे कितना समय लगा और किस बीमारी का उपचार कराने के लिए आए है। इस दौरान ईश्वरी देवी ने राजकीय चिकित्सालय मंे पूरी दवाइयां नहीं मिलने के बारे मंे जिला कलक्टर को अवगत कराया। इस पर जिला कलक्टर ने उसकी पुरानी पर्चियां मंगवाकर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने महिला वार्ड मंे कमला एवं धनाउ से आए उत्तमाराम से उपचार सुविधा के बारे मंे पूछा। इस दौरान वीरावा समेत विभिन्न स्थानांे से आई महिला मरीजांे से राजकीय चिकित्सालय मंे समस्त दवाइयां मिलने के बारे मंे जिला कलक्टर को जानकारी दी। जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कमलेश चौधरी को कलेवा योजना की क्रियान्विति सुनिश्चित करने तथा मौजूदा स्थिति के बारे मंे जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा,अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश
-बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर जिला रसद अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश।
बाड़मेर, 31 दिसंबर। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर जिला रसद अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान विभागवार संचालित योजनाआंे, कार्यक्रमांे एवं प्रगतिरत कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। उन्हांेने अधिकारियांे को निर्देशित किया कि वे योजनाआंे के क्रियान्वयन मंे किसी तरह की कौताही नहीं बरतें। अधिकारी अपने स्तर पर नियमित रूप से इसकी प्रगति की मोनेटरिंग एवं समीक्षा करें। उन्हांेने कहा कि जिला स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान निर्धारित बिन्दूआंे के आधार पर योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। उन्हांेने अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाएं भिजवाने के साथ अपडेट होकर बैठक मंे आने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने राजश्री योजना, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. बी.एल.मंसूरिया ने निःशुल्क जांच, डिस्काम के अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट ने दीनदयाल, सौभाग्य, कृषि कनेक्शनांे की स्थिति, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी ने पेयजल परियोजनाआंे तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने छात्रवृति एवं पालनहार योजनाआंे की प्रगति से अवगत कराया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है। इस तरह का मामला सामने आने पर संबंधित इलाके की स्क्रीनिंग के साथ मरीज के संपर्क मंे आने वाले लोगांे को टेमी फ्लू वितरित की जाती है। जिला कलक्टर गुप्ता ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युतीकरण के कार्य मंे तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि बालोतरा, सिणधरी, चौहटन एवं धोरीमन्ना मंे विद्युतीकरण के कार्य मंे अपेक्षित प्रगति लाई जाए। इसी तरह खराब पड़े आरओ प्लांट को प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने मेडिकल कालेज के कार्य की प्रगति की भी जानकारी ली। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, अधिशाषी अभियंता मनरेगा भेराराम बिश्नोई ,अधिशाषी अभियंता भेराराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जिन्दगी का एक ओर वर्ष कम हो चला,
कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला..

कुछ ख्वाईशैं दिल मे रह जाती हैं..
कुछ बिन मांगे मिल जाती हैं ..

कुछ छोड़ कर चले गये..
कुछ नये जुड़ेंगे इस सफर मे .. 

कुछ मुझसे बहुत खफा हैं.. 
कुछ मुझसे बहुत खुश हैं.. 

कुछ मुझे मिल के भूल गये..
कुछ मुझे आज भी याद करते हैं..

कुछ शायद अनजान हैं..
कुछ बहुत परेशान हैं..

कुछ को मेरा इंतजार हैं ..
कुछ का मुझे इंतजार है.. 

कुछ सही है
कुछ गलत भी है.
कोई गलती तो माफ कीजिये और
कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिये।

💕💕


 🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

*मैं अमर यादव*
*(पत्रकार)*

*नववर्ष पर एक संदेश*


*हर वर्ष देखता हूँ,*

नव वर्ष का जश्न रहता है खास तौर पर युवा वर्ग का मौज मस्ती का मूड रहता है। देर रात्रि तक घर से दूर रहकर शराब पीना, dj वाली डांस पार्टी में थिरकना, शराब के नशे में अपने वाहन बाइक या कार जो भी हो उसे लहराना जैसे गंदे शोक परवान चढ़ चुके हैं।
जरा मुड़ कर देखिये घर पर आपका पूरा परिवार दादा-दादी, माता- पिता, भाई, बहन, पत्नी, बच्चे सब चिंतित रहते हैं। उनका नव वर्ष तो आप सही सलामत घर आ जाएं इसी दुआ में बीत जाता है। 
जश्न में फिर कुछ अनिष्ट होता है सड़क हादसा, लड़ाई- झगड़ा जिसमें कुछ बहुत बुरा घटित हो जाता है। नया वर्ष का काला साया किसी ना किसी घर में अंधेरा ले आता है। अतः आप युवा वर्ग से प्रार्थना है अपना नया वर्ष आपसे प्यार करने वाले परिवार के बीच में बिताईये।

*🌷नए साल 2019 की हार्दिक शुभकामनाएं*

SHARE

Author

Hi, Its me Hafeez. A webdesigner, blogspot developer and UI/UX Designer. I am a certified Themeforest top Author and Front-End Developer. I'am business speaker, marketer, Blogger and Javascript Programmer.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.