Ads

NEWS 25-01-2019






लखनऊ से 4 युवकों ने एक इनोवो क्रिस्टा गाड़ी को धौलपुर जाने के लिए भाड़ा तय किया था। शनिवार को यह गाड़ी भरतपुर के चिकसाना पहुंची तभी गाड़ी में बैठे युवक अपने असली रंग में आ गए। उन्होंने तमंचे के बल पर ड्राइवर के संग मारपीट कर उसे फेंक दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए। किसी तरफ ड्राइवर ने सूचना भरतपुर थाने में दी तो वहां से पुलिस ने भरतपुर के अलावा आगरा मथुरा को भी अलर्ट कर दिया। एसएसपी मथुरा सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज द्वारा पूरे जनपद में चैकिंग कराई गई। फरह प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पवार को मुखबिर से सूचना मिली की लूटी गई इनोवा गाड़ी फरह होते हुए दिल्ली जाने वाली है तो वह मय फोर्स के फतेह कट के पास चैकिंग करने लगे। कुछ ही देर में वह गाड़ी आती हुई दिखाई दी तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, जिस पर गाड़ी में बैठे लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर गाड़ी व उसमें बैठे तीन युवकों को पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम फिदा हुसैन पुत्र वन्ने नि. कादिलपुर थाना अश्विन जिला उन्नाव, आश मौहम्मद पुत्र रुआवअली नि. रावतपुर थाना कल्याणपुर जिला कानपुर, रुकमान पुत्र सुलेमान नि. विघपुर थाना ककोड़ बुलन्दशहर बताए। जबकि एक अभियुक्त शहावुद्दीन पुत्र नामालुम नि. जलालपुर नुँह मेवात फरार बताया गया।


see in detail







लखनऊ से 4 युवकों ने एक इनोवो क्रिस्टा गाड़ी को धौलपुर जाने के लिए भाड़ा तय किया था। शनिवार को यह गाड़ी भरतपुर के चिकसाना पहुंची तभी गाड़ी में बैठे युवक अपने असली रंग में आ गए। उन्होंने तमंचे के बल पर ड्राइवर के संग मारपीट कर उसे फेंक दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए। किसी तरफ ड्राइवर ने सूचना भरतपुर थाने में दी तो वहां से पुलिस ने भरतपुर के अलावा आगरा मथुरा को भी अलर्ट कर दिया। एसएसपी मथुरा सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज द्वारा पूरे जनपद में चैकिंग कराई गई। फरह प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पवार को मुखबिर से सूचना मिली की लूटी गई इनोवा गाड़ी फरह होते हुए दिल्ली जाने वाली है तो वह मय फोर्स के फतेह कट के पास चैकिंग करने लगे। कुछ ही देर में वह गाड़ी आती हुई दिखाई दी तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, जिस पर गाड़ी में बैठे लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर गाड़ी व उसमें बैठे तीन युवकों को पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम फिदा हुसैन पुत्र वन्ने नि. कादिलपुर थाना अश्विन जिला उन्नाव, आश मौहम्मद पुत्र रुआवअली नि. रावतपुर थाना कल्याणपुर जिला कानपुर, रुकमान पुत्र सुलेमान नि. विघपुर थाना ककोड़ बुलन्दशहर बताए। जबकि एक अभियुक्त शहावुद्दीन पुत्र नामालुम नि. जलालपुर नुँह मेवात फरार बताया गया।
























खण्ड बालेसर मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रीतम सिंह सांखला ने बताया की आज राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आरबीएसके टीम A के डॉ धीरज गोयल,डॉ पूनम शर्मा,पुर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रकाश  गहलोत ए एन एम मन्जू कुमारी,ने आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धोरे बास बालेसर सत्ता मे राष्ट्रीय बालिका दिवस पर डॉ धीरज गोयल द्वारा कन्या-भ्रूण ह्त्या,बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ
,मुख्बीर योजना,डेकोय ऑपरेशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी वहीं प्रकाश गहलोत द्वारा समाज में बेटियों को बेटों के बराबर दर्जा देने व समाज में लड़कियों की अहमियता के बारे में बताया और स्कूल की छात्राओं द्वारा बालिका दिवस पर कविता भाषण और गायन प्रस्तुत किए गए इन बालिकाओं को 26 जनवरी पर डॉटर्स आर प्रेशियस कप द्वारा सम्मानित किया जाएगा कार्यक्रम के अंत में डॉ पूनम शर्मा द्वारा सभी बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलवाई गई और स्कूल की स्कूल की अध्यापिका श्रीमती रीना ने धन्यवाद ज्ञापित किया इसके बाद में  विद्यालय से  बालेसर मुख्य बाजार से होते हुए  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ  कन्या भ्रूण हत्या को रोकने जैसे विभिन्न नारों के साथ  रैली का आयोजन कार्यालय खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी  बालेसर तक  किया गया इस मौके पर विद्यालय का  स्टाफ व स्वास्थ्य विभाग से डॉ ज्योति शर्मा एएनएम मांडू देवी डाटा एंट्री ऑपरेटर राहुल राम लैब टेक्नीशियन घुमाना राम अकाउंटेंट रविंद्र सिंह आशा फैसिलिटेटर मनोहर लाल जीएनएम मेल नर्स रामप्रसाद खेराज राम ,भंवर सिंह,लूण करन,आदि ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।








मथुरा। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गांव जैंत से भरतिया जाने वाले मार्ग पर गांव भरतिया के निकट 220 केवी विद्युत सब स्टेशन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 96 करोड़ की लागत से बनने जा रहे विद्युत सब स्टेशन से क्षेत्र के लोगों को भारी लाभ मिलेगा। बिजली में बढ़ोतरी होगी। पर लोग इसका दुरुपयोग न करें। अक्सर देखा जाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समर चलाकर छोड़ दी जाती हैं। जिससे पानी बेवजह बहता रहता है और कीचड़ बन जाती है। उनकी सरकार पूरे प्रदेश में छाए अंधियारे को उजाले के रूप परिवर्तित कर रही है। पूर्व की सरकार केवल चार जिलों को ही पर्याप्त बिजली मिला करती थी। बाकी जिले भारी परेशानी को सहते थे। उनकी सरकार पूरे प्रदेश को अपना मानकर बिना भेदभाव के अपना काम कर रही है। आपको बेहतरीन बिजली जब मिल रही है तो उसका भुगतान भी समय से करो नहीं तो कार्रवाई भी होगी। ऐसे विद्युत सब स्टेशनों का पूरे प्रदेश में बनाना तय है। जिससे गरीब व किसान अंधेरा छोड़कर भरपूर रोशनी का लाभ ले सके। और कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में जो विकास किया है। वह काबिले तारीफ है। जो विदेशी देश को हीन दृष्टि से देखते थे आज वह देश भारत का मान सम्मान कर रहे हैं। गरीबों के लिए निशुल्क गैस और चूल्हे वितरित किए। बिजली कनेक्शनों को भी मुफ्त किया गया। 5 लाख तक का उपचार भी फ्री रखा गया है। राफेल के सौदागर चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं। इसलिए वह सरकार पर कीचड़ उछाल रहे हैं। । पूरा देश दिनरोज तरक्की की राह पकड़ रहा है। लंबे समय से जनता को धोखा देते आ रहे धोखेबाजों की अब बस नहीं चलेगी। आगामी 2019 लोकसभा चुनाव में 80 प्रतिशत सीटें भाजपा ही जीतेगी। उत्तर प्रदेश में 18 घण्टे बिजली दी जा रही है। उनका प्रयास 24 घण्टे देने का है। प्रदेश सरकार को एनटीपीसी का नोटिस भी मिला है। उसमें कहा गया है कि अब तो भरपूर बिजली मिल रही है। उसका भुगतान भी करिए। सरकार उस पैटर्न पर काम कर रही है कि जिससे 40 वर्ष तक बिजली की समस्या उत्पन्न न हो। हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ा गया है। कांग्रेस पार्टी ने यह स्वीकार कर लिया है कि उन्होंने यह चेहरा वह नकारा साबित हो चुका है। राहुल गांधी के दावों की पोल तो पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ही खोल रहे हैं। कांग्रेस के लोगों को कोई पार्टी साथ बिठाने को तैयार नहीं है। गरीब सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने काम भी भाजपा सरकार ने किया है। राहुल व प्रियंका गांधी को शीर्ष महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने पर उन्होंने कहा कि यह उनका अपना परिवार का मामला है। इस मौके पर गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र के विधायक ठाकुर कारिन्दा सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र सिकरवार, महानगर अध्यक्ष चेतन स्वरूप पराशर, सीएमडी विद्युत सेंडिल पांड्यांन, एमडी एसके वर्मा, पूर्व विधायक श्यामसिंह अहेरिया, प्रमुख पन्नालाल गौतम ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर एसई ग्रामीण विनोद कुमार गंगवार, एसई शहरी अजय गर्ग, एसडीओ छटीकरा सुमित गर्ग, एसडीओ चौमुहां देवीसिंह, ठाकुर यशपालसिंह, सिद्धार्थ लोधी, ज्ञानेंद्र राणा, कमला प्रसाद शर्मा, खजानसिंह, करतार सिंह, सीएफओ फायर संजय शर्मा, ठाकुर पवन राजावत आदि मौजूद रहे।





SHARE

Author

Hi, Its me Hafeez. A webdesigner, blogspot developer and UI/UX Designer. I am a certified Themeforest top Author and Front-End Developer. I'am business speaker, marketer, Blogger and Javascript Programmer.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.