Ads

NEWS 02-10-2019




1 लाख की रिश्वत लेते महिला थानेदार पकड़ाई

*छिड़वाड़ा भ्रष्टाचार में लिप्त पाई गई मुख्यमंत्री के गृह जिले की पुलिस, अवैध हथियार जैसे संगीन मामले में भी जमकर रिश्वतखोरी जबलपुर लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा ने छिन्दवाड़ा पुलिस पर कसा शिकंजा, रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ाई महिला पुलिस अधिकारी अवैध हथियार खरीद के मामले में आवेदकों से मांगे थे 3 लाख, 1 लाख लेते लोकायुक्त ने दबोचा रंगेहाथ पकड़ाई कोतवाली में पदस्थ महिला उप निरीक्षक के जिम्मे थी अवैध हथियार मामले की छानबीन नागपुर रोड स्थित उमरानाला में लोकायुक्त ने आरोपी पुलिस अधिकारी के साथ एक अन्य पुलिस कर्मी को पकड़ा न्यूटन के आवेदकों की शिकायत पर हुई कारवाई, देर शाम तक कोतवाली में रही उथलपुथल*

Jalaluddin malik ji ko key line times me district reporter gautam buddh nagar ki post per state senior reporter shivkumar sharma ji ke reference per nominate kiya gaya



Dear Sir,

 You have been approved an income tax refund of Rs. 15,490 / -, the amount will be credited to your account shortly. Please verify your account number 5XXXXX6755. If this is not correct, please update your bank account information by visiting the link below. https: // bit. ly / 20wp YK6


                       Be careful:
 This is the new way of bank fraud, don't click on the link in the message. Be careful. Forward this message to all your acquaintances.
         * Cybercrime Police*


नोएडा भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति का 11 सदस्य प्रतिनिधिमंडल आज नोएडा सेक्टर 16 स्थित बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर बीएन सिंह से जिले के अंदर चल रही किसान उपभोक्ताओं की बिजली समस्या को लेकर सुबह 11:00 बजे उनके कार्यालय पर विभिन्न बिंदुओं को लेकर मिला. मुख्य समस्या नोएडा के गांवो में बिजली विभाग द्वारा कई कई सो मीटर दूर से केविल खींच कर दिए गए कनेक्शनों एवं लटकती लाइनों को लेकर मंत्रणा की गई इसके साथ साथ विभाग द्वारा डेढ़ माह का अग्रिम राशि के रूप में जमा पैसा कराने का विरोध दर्ज कराया गया एक ही स्टेशन पर जमे प्राइवेट लाइनमैन बाबू जेई आदि को लेकर दूरस्थ स्थानों पर तबादला करने के लिए पूर्व में दिए गए पत्र की कार्रवाई के विषय में जानकारी दी गई गांव के अंदर जर्जर ट्रांसफारम एवं लाइनो को बदलने की सिफारिश की गई इसके अलावा यमुना नदी एवं हिंडन नदी के अंदर किसानों द्वारा की जा रही खेती के सिंचाई के लिए बिजली कनेक्शन देने की बात लोक शक्ति ने रखी उपरोक्त सभी बिंदुओं पर एक हफ्ते बाद उचित कार्रवाई करने की संतति चीफ इंजीनियर साहब द्वारा की गई वार्ता में रमेश चंद दीवान प्रकाश चौहान शर्मा यादव राजेश उपाध्याय संजय शर्मा प्रवीण शर्मा रवि यादव दिनेश उपाध्याय अनिल मास्टर राकेश चौहान अजब सिंह भाटी गजन यादव रविंद्र चौहान आदि लोग मौजूद रहे



आरा जीला बाढ विडीवो



*महात्मा गांधी की 150वी जयंती मनाई*

बालेसर कस्बे के देवनगर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई गांधी जंयती के मौके पर स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है और इस दौरान कई स्टूडेंट्स भाषण प्रतियोगिता व रैली, पोस्टर प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया है। इस मौके पर जिसमें स्कूली बच्चे बढ़चकर हिस्सा लिया हैं।
इमरान खान, गुलाबदान, दयाराम, ग्राम विकास आधिकारी अंगद मीना करनसिंह उपस्थिति थे।






*_वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 150 वी गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के अवसर पुलिस कर्मियों के साथ पौधारोपण कर किया श्रमदान_* 

*ब्यूरो चीफ दिलशाद अहमद के साथ मुख्तार अली की रिपोर्ट*
_कानपुर-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कानपुर नगर व पुलिस अधीक्षक पश्चिम महोदय द्वारा पुलिस लाइन कानपुर नगर में पुलिस कर्मियों के साथ पौधारोपण कर श्रमदान किया गया *थाना बेकन गंज थाना प्रभारी के साथ हमरही मोहम्मद तारीफ सिद्दीकी ने पौधारोपण* किया कानपुर नगर को साफ व स्वच्छ बनाने एवं पॉलीथीन को प्रतिबन्धित करने हेतु सभी को पालन करने व कराने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये_

_इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली ख़ुशी मौर्या,द्वितीय तान्या वर्मा व तृतीय पलक व जनपद के समस्त सफाई कर्मियों को उपहार प्रदान किये गये_






SHARE

Author

Hi, Its me Hafeez. A webdesigner, blogspot developer and UI/UX Designer. I am a certified Themeforest top Author and Front-End Developer. I'am business speaker, marketer, Blogger and Javascript Programmer.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.